उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की बैठक में विभिन्न मुददों पर चर्चा
आयुष्मान कार्ड बनाने को शिविर व होली मिलन आयोजित होगा
पत्रकार सदस्यों की मदद को कारपस फंड बनाया जायेगा
देहरादून। उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की बैठक में पत्रकार हितों से जुडे विभिन्न मुददों पर चर्चा करने के साथ ही आने वाले दिनों में आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए शिविर और होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गयाा। इसके अलावा महासंघ का कारपस फंड बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया जिससे जरूरत पडने और मुश्किल समय में किसी भी सदस्य की मदद की जा सके।
महासंघ की बैठक आज यहां राजपुर रोड पर विश्व संवाद केन्द्र में हुई। बैठक में विभिन्न मुददों पर पत्रकार सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में इस बात को लेकर रोष जताया गया कि इस बार सूचना विभाग द्वारा गठित विज्ञापन मान्यता समिति में लघु और मझौले समाचार पत्रों से जुडे पत्रकारों के संगठनों से एक भी प्रतिनिधि नहीं लिया गया और अधिकांश सदस्य बडे-बडे समाचार पत्रों के पत्रकारों को बनाया गया जिन्हें छोटे और मझौले पत्रों की समस्याओं की न जानकारी है और न ही उनमें उनकी कोई रूचि।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी ने कहा कि महासंघ इस मसले पर अपना विरोध सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अधिकारियों से मौखिक रूप से तो प्रकट कर चुका है लेकिन लिखित रूप से भी शीघ्र करेगा। उन्होंने कहा कि "उत्तराखंड पत्रकार महासंघ" पत्रकार हितों के लिए बनाया गया है और वह इसके लिए कार्य करता रहेगा, जरूरत सिर्फ सभी सदस्यों को एकजुट रहने की है | श्री सकलानी ने सदस्यों से अपना सदस्यता शुल्क समय से जमा कराने और नये सदस्यों को संगठन में जोडने का आहवान भी किया।
इससे पहले महासंघ के जिलाध्यक्ष सुशील चमोली ने महासंघ द्वारा आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में महासंघ का वार्षिक कैलेंडर बनाकर कार्यक्रम किये जायेंगे। जिलाध्यक्ष ने शीघ्र महासंघ सदस्यों और उनके परिजनों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनवाने के लिए शिविर आयोजित करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही महासंघ का एक कारपस फंड बनाने की कोशिश होगी जिससे जरूरत पडने पर किसी भी सदस्य की मदद की जा सके। बताया गया कि इसमें सभी सदस्यों को अशंदान करना होगा। बैठक में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार हुआ। बैठक में होली मिलन और कारपस फंड हेतु संयोजक मंडल का गठन भी किया गया |
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी, जिला अध्यक्ष सुशील चमोली, जिला महामंत्री राजीव मैथ्यू, राजीव शर्मा, विवेक वर्मा सुभाष कुमार, टीना वैश्य, जितेन्द्र नरूला, दीपक गुंसाई, विपिन सिंह, डा. दिनेश उपमन्यु, राकेश भट्ट, सतेन्द्र बडथ्वाल, सुचित अग्रवाल, विनोद ममगांई, राकेश शर्मा, शीशपाल बिष्ट, पंकज भार्गव, राजेन्द्र सिंह सिरारी, संजय भारद्वाज, दिवान सिंह राणा, भरत सिंह नेगी, आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता नरेश रोहिला ने की। संचालन जिलाध्यक्ष सुशील चमोली ने किया।